टेक्नोलॉजीदेश विदेशमध्य प्रदेशराजनीति

पर्यटन के क्षेत्र में दमोह के बढ़ते कदम, ग्राम पिंडरई और बगदरी में कर्क रेखा की गई अंकित

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा । उप अधीक्षण सर्वेक्षक अधिकारी जयप्रकाश पाटीदार ने बताया सर्वे ऑफ़ इंडिया को एक पत्र लिखा प्राप्त हुआ था जिसमें दमोह जिले में कर्क रेखा का चिन्हांकन किया जाना था। एग्ज़ैक्ट लोकेशन से कर्क रेखा का रोड पर मार्क किया गया हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत हमने पिछले दो दिनों तक जिले में सर्वे किया और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से इन पॉइंट्स को मार्क किया और इन पॉइंट्स को फिर हमने जीपीएस के माध्यम से 4 से 5 ऑब्सर्वेशन से फिर वेरीफाई किया गया।
इसी प्रकार सतेन्द्र सिंह ने बताया जबेरा विधानसभा में सर्वे ऑफ इंडिया की टीम आई हुई है और इन्होंने कर्क रेखा हमारे दमोह जिले में दो जगह से निकल रही है, उनका एक्यूरेट लोकेशन यहाँ पर मार्क किया। पिंडरई और बगदरी दो जगह हैं, जहाँ से कर्क रेखा निकलती है और यह हमारे दमोह-जबलपुर रास्ते पर इसको मार्क किया गया है और इसको एक अच्छे सेल्फी पॉइंट के रूप में जिला प्रशासन और पर्यटन के माध्यम से यहाँ विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा दौनी के पास एक पॉइंट और जो हमारे दमोह जिले में निकल सकता है, उसका सर्वे किया जायेगा। यदि वो निकलता है तो वहाँ पर भी उसको मार्क किया जायेगा। उन्होंने कहा जिलेवासी और क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय है कि दमोह जिले में जबेरा विधानसभा से ही प्वाइंट निकल रहा है।

Related Articles

Back to top button