मध्य प्रदेश

सीईओ की कार्य प्रणाली से सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में असंतोष

ढीमरखेड़ा सीईओ का अन्यत्र स्थानांतरण करने जनपद अध्यक्ष ने मंत्री को दिया पत्र
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह को लेटर पेड़ पर लिखित शिकायत देते हुए बताया कि जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ यजुवेंद्र कोरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कार्यप्रणाली से सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में असंतोष व्याप्त हैl जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहें हैं।
शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की जाती है, इनकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह से आग्रह किया है कि विकास कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की कार्यप्रणाली को देखते हुए इन्हें अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए।

Related Articles

Back to top button