मध्य प्रदेश

सफाई कर्मचारियों द्वारा वार्ड 14 में चलाया नाली सफाई अभियान

सिलवानी। विगत दिनों से हो रही तेज वर्षा के कारण आमजन को हो रही जलभराव की परेशानियों का नगर परिषद अधिकारियों ने निराकरण करते हुए नगर के वार्ड 14 सरस्वती नगर में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। विगत दिनों से हो रही तेज वर्षा के कारण नालियां पूरी तरह जाम हो चुकी थी जिससे वहां के रहवासियों को वर्षा एवं गंदे पानी की निकासी की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र शर्मा को वार्ड वासियों द्वारा नाली चौक की परेशानी से अवगत कराया गया जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सफाई कर्मियों द्वारा नाली सफाई अभियान चलाया गयाl
संबंधित अधिकारियों का वार्डवासी श्रीराम राजपूत, सुदामा पंडित, भूपेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश नामदेव, रुपेश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सड़कों पर जमा गंदगी की सफाई एवं क्षतिग्रस्त सड़कों पर बजरी (डस्ट) डलवाने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button