मध्य प्रदेश

प्रभारी मंत्री को बताई क्षेत्र की बिजली समस्याएं

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। प्रदेश शासन के वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा से गुरूवार को सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने भोपाल स्थित मंत्रालय में मुलाकात कर ढीमरखेडा ब्लाक एवं बडवारा क्षेत्र की बिजली समस्याएं बताई। साथ ही उन्होंने करौंदी स्थित भौगोलिक केंद्र बिंदु के विकास के संदर्भ में चर्चा की। गौतम ने प्रभारी मंत्री को बताया कि शहडोल सांसद श्रीमति हिमाद्री सिंह की पहल पर करौंदी में जनजाति संग्रहालय प्रस्तावित किया गया है। जिसमें भूमि संबंधी अडचनें आ रही हैं। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री ने ढीमरखेडा एवं बडवारा क्षेत्र की बिजली समस्याओं के भी शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button