डंपर और पिकअप की हुई जोरदार टक्कर में ड्राइवर की मौत
डंपर चालक, क्लीनर एक्सीडेंट के बाद मौके से हुए फरार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। थाना कोतवाली के तहत बीती रात करीबन डेढ़ बजे सांची विदिशा मार्ग बारला हाउस के सामने रेत से भरे डंपर और लोडिंग पिकअप की आमने सामने हुई भिड़ंत में पिकअप लोडिंग वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।सड़क एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि लोडिंग पिकअप के इंजन गेट बॉडी के परखच्चे उड़ गए। रेत से भरा यह बिना नंबर प्लेट का डंपर भी विदिशा के किसी भाजपा नेता का होना बताया जा रहा है। पिछले दिनों भोपाल रायसेन बायपास भी कार रेत डंपर का आमने सामने टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कार में सवार कार चालक सहित उज्जैन निवासी यादव दंपत्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।वह रेत से ओवरलोड भरा डंपर भी बिना नंबर का विदिशा के किसी बीजेपी नेता का था। इस तरह रेत से भरे बेलगाम रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रहे यह लोगों के लिए काल बनकर दौड़ रहे हैं। बीती रात बिना नंबर रेत से भरा डंपर सड़क किनारे पलट गया था।ड्राइवर क्लीनर मौके से भाग गए थे।
सूचना मिलते ही रात में ही कोतवाली थाने के टीआई जगदीशसिंह सिद्धू पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए थे। बारला निवासी युवक नितिन मालवीय उनके मित्रों की मदद से मृतक युवक का शव बाहर निकलवाने में भरपूर मदद की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरखेड़ी भोपाल निवासी लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक एमपी04-जीबी-4633 मनोज कुमार मेहरा उम्र 36 वर्ष विदिशा से रायसेन की तरफ आ रहा था। तभी रात लगभग 1.30 बजे रायसेन से विदिशा जा रहा ओवरलोड रेत से बिना नंबर के डंपर चालक ने सामने से ही टक्कर मार दी। जिससे लोडिंग वाहन पिकअप ड्राइवर मनोज मेहरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि रेत के डंपर के चालक क्लीनर हादसे के बाद से भाग चुके थे।