धार्मिक
श्री राधे कृष्ण भगवान को गर्मी से बचाने के कर रहे जतन
कूलर की कूल कूल हवा से भगा रहे गर्मी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शहर के श्री रामलीला ग्राउंड के समीप श्री राधाकिशन मन्दिर यादव समाज रायसेन में बारिश की खींच के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। इंसान तो इंसान अब भगवान श्री राधे कृष्ण जी को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलर की ठंडी हवाओं के सहारे जतन किया जा रहा है। मन्दिर के पुजारी पण्डित गंगाप्रसाद शर्मा मुन्ना महाराज , नये मन्दिर के पुजारी ने बताया कि भगवान राधारमन की पूजा अर्चना के बाद कूलर की कूल कूल हवा से गर्मी भगाने की कोशिश की जा रही है।