मध्य प्रदेश

प्रजापति समाज शिव मंदिर से निकलेगी डोल विमान की ढोलनगाड़ों के बीच भव्य शोभायात्रा

नगर के धर्म प्रेमियों से प्रजापति समाज के अध्यक्ष शंकरलाल चक्रवर्ती ने धर्म का लाभ उठाने की अपील
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
प्रति वर्ष की भांति इस बार भी शुक्रवार भद्र पद शुक्ल की जलझूलनी एकादशी को विमान डोल ग्यारस के शुभ अवसर पर प्रजापति समाज संगठन के तत्वावधान में शहर के सभी डोल विमानों की शोभा यात्रा गाजेबाजों के साथ श्री रामलीला मैदान स्थित शिव मंदिर प्रजापति समाज से शहर भ्रमण करते हुए गाइडलाइन का पालन करने के साथ निकाली जाएगी। मन्दिर के पुजारी देवेंद्र चक्रवर्ती लल्लू महाराज भगत, शिवमंदिर प्रजापति समाज के अध्यक्ष शंकर लाल चक्रवर्ती, कालूराम चक्रवर्ती, लखन चक्रवर्ती, रूपेंद्र चक्रवर्ती, बंटी चक्रवर्ती, विनोद वीरेंद्र चक्रवर्ती, मदन चक्रवर्ती, ओमप्रकाश चक्रवर्ती आदि ने बताया कि इस दौरान भगवान लड्डू गोपाल विमानों में बैठकर शहर का भ्रमण करेंगे एवं उन्हें जलपान ग्रहण कराने के लिए शोभायात्रा शहर के प्राचीन मिश्र तालाब पर पहुंचेगी ।जहां पूजा अर्चना कर महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष शंकर लाल चक्रवर्ती, पतिराम प्रजापति, कालूराम चक्रवर्ती, किशन लाल चक्रवर्ती, नाथूराम प्रजापति, तुलसीराम प्रजापति, श्याम लाल चक्रवर्ती, दौलतराम चक्रवर्ती, देवेंद्र लल्लू भैया, विनोद चक्रवर्ती, प्रेम सिंह प्रजापति, दीपक प्रजापति, उपेंद्र प्रजापति, लीला चक्रवर्ती, बंटी चक्रवर्ती, अशोक चक्रवर्ती, लखन चक्रवर्ती, मदन चक्रवर्ती, सहित समाज के अनेक लोगों ने डोल ग्यारस के मौके पर विमान की शोभा यात्रा में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button