मध्य प्रदेश
रायसेन में बारिश से पहले बिजली मेंटेनेंस : सुबह 8 से 11 बजे तक बंद रही बिजली सप्लाई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। रायसेन शहर में बारिश से पहले बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है।जिसके चलते सोमवार काे सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही।
बिजली कंपनी के सिटी जेई ब मनीष श्रीवास्तव ने बताया मेंटेनेंस कार्य के चलते 11 केवी पुलिस लाइन फीडर की सप्लाई सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बंद की गई थी। इसके चलते बिजली के तारों में जो पेड़ की टहनियां आ रही थी, उनको काटा गया है। यह मेंटेनेंस का काम बारिश के पूर्व किया जाता है, अगर तेज हवा भी चले तो फिर बिजली बंद करने की आवश्यकता नहीं होती।
रायसेन शहर में अलग -अलग फीडर बंद कर कर यह मेंटेनेंस का काम अभी जारी रहेगा। बिजली नहीं होने से लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पाया पानी नपा द्वारा पाइपलाइन तो चालू कर दी थी, पर सुबह 8 बजे से ही बिजली नहीं होने से लोग पानी नहीं भर पाए थे।