पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के पुत्र पर प्राणघातक हमला, भोपाल रिफर
सिलवानी। इन दिनों सिलवानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अपराधियों को प्रशासन का कोई खौफ ही नही है। रविवार की रात्रि में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय के नाबालिक पुत्र पर चाकू से सीने पेट एवं कई बार किये। जिससे सिविल हाॅस्पिटल सिलवानी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में भोपाल रिफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय के 16 वर्षीय पुत्र को बजरंग चौराहे से उसके साथी चाय पीने के नाम पर सागर रोड आमिर कैफे पर ले गये जहां उनका किसी बात पर विवाद हुआ तो उस पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया गया। पीड़ित ने चाकू के वार को हाथ पर झेला वही दो वार सीने और पेट में लगे है वही हाथ में तीन से अधिक वार बताये जा रहे है। मुकेश राय ने बताया कि घटना में चार से पांच लोग शामिल है। घटना की जानकारी लगते ही गंभीर हालत में सिविल हाॅस्पिटल सिलवानी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में भोपाल रिफर किया गया।
सिलवानी पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वही दो नाबालिक आरोपियों को गिरफतार किया गया है।