ऊर्जा मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार: रायसेन में स्ट्रीट लाइट बंद देख रुके ऊर्जा मंत्री
अधिकारियों को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। अपनी अलग कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक बार फिर नया अंदाज देखने को मिला है। आधी रात को रायसेन शहर से निकलते वक्त उन्हें शहर के मुखर्जी नगर कॉलोनी वार्ड 11 की स्ट्रीट लाइट बंद और डीपी पर तार झूलते हुए दिखे, तो ऊर्जा मंत्री तोमर सीधे विद्युत कंपनी के कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने मोबाइल फोन लगाकर अधिकारियों को बुलाया और जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, सोमवार रात को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रायसेन शहर से निकल रहे थे। इस दौरान मुखर्जी नगर के पास स्ट्रीट लाइट बंद दिखी। और डीपी पर झूलते तारों को देखकर तोमर का काफिला वहीं रुक गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से मंत्री ने बिजली के बारे में जाना। तो स्थानीय मनोज लालवानी, दीपेंद्र जाट, ब्रजेन्द्र सिंह राजावत ने कहा कि डीपी के खुले तारों से हमेशा लोगों की जान के लिए हादसे का खतरा बना रहता है। और दिन में 6 से 7 बार लाइट गुल होती है। इतना सुनते ही मंत्री ने विद्युत सिंह तोमर विभाग के अधिकारियों को मोबाइल फोन कर बुलाया और मोबाइल की टॉर्च लेकर एई और कर्मचारियों को झूलते हुए तार दिखाए। और मंत्री तोमर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए।
बिजली कंपनी के एई मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के कारण कार्बन आ जाने से स्ट्रीट लाइट बंद हो गई थी और थोड़ी देर बाद चालू भी हो गई थी। इसकी सूचना भी हमने मंत्री तोमर जी को दे दी थी और आज डीपी के झूलते तारों को सुधार कार्य किया जा रहा है।