हलाली डैम में दो तीन पुराना शव उतराता मिला, लाश मिलने से मची सनसनी
हलाली डेम में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, मौत के कारण ढूंढ़ने में जुटी सलामतपुर पुलिस
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन, सलामतपुर। मंगलवार को सुबह हलाली डैम के पानी में एक अज्ञात व्यक्ति लाश उतराती अवस्था मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने सलामतपुर थाने की पुलिस में मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सलामतपुर थाने के टीआई देवेन्द्र सिंह पाल, पुलिस अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सलामतपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि गौशाला के पीछे संग्रामपुर गांव के पास हलाली डेम के पानी में एक अज्ञात 30 से 35 वर्षीय अज्ञात युवक की डेड बॉडी मिली है। जो लगभग 2 से 3 दिन पुरानी लग रही है। मृतक युवक की बॉडी पर कहीं भी कोई मारपीट या चोट के निशान नहीं मिले। युवक की बॉडी को नाव के जरिए बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। लाश की शिनाख्त के लिए सभी नजदीकी थानों में फोटो भेजी गई है। पुलिस ने मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। और सलामतपुर, दीवानगंज चौकी के प्रभारी सतेंद्र दुबे पुलिस दल जांच में जुट गया है।