मध्य प्रदेश

दिव्यांग बच्चो का मूल्यांकन शिविर शुक्रवार को, बच्चों को वितरित होंगे उपकरण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश एवं जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया के मार्गदर्शन मे शुक्रवार को विकासखंड ढीमरखेड़ा की माध्यमिक शाला मे दिव्यांग बच्चों के चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बीआरसी प्रेम कोरी ने बताया कि शिविर मे जाने माने चिकित्सों द्वारा अस्थि,श्रवण,नेत्र एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर आवश्यक कृतिक उपकरण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जायेगे।साथ ही शिविर मै आने जाने वाले बच्चों को यात्रा भत्ता के रूप मे पचास रुपये एवं भोजन कि निःशुल्क व्यवस्था कि गई है ।
जनपद शिक्षा केंद्र के वरिष्ठ बीएसी हेमंत सामल, सतेन्द्र गौतम, रामनाथ पटेल, केके पटेल, गणेश महोविया, जन शिक्षक आशीष चौरसिया, जगन पटेल, सुशील पटेल, मनोज गौतम, कमलनारायण दुबे, संतोष बर्मन, सत्यदेव महोविया, रमेश उसरेठे, सूर्यकान्त त्रिपाठी, अवधेश पटेल, श्रीकांत त्रिपाठी ने सभी पालकों से अपने बच्चों को शिविर मे परीक्षण हेतु लाने का अनुरोध किया है ।

Related Articles

Back to top button