कृषि
किसान संगठन ने मुख्य सचिव से भेंटकर किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा
रिपोर्टर : रीना विनोद मालवीय
रायसेन । किसान संगठन गैरतगंज के प्रतिनिधि मंडल ने आज मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव अनुराग जैन जी वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल से किसानो की समस्याओ को लेकर वार्तालाप की एवं किसानो से संवंधित मांगो का ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन जी वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल ने बहुत ही सार्थक प्रति उत्तर दिए एवं मुख्य समस्याओं को चिन्हित कर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुकेश धाकड़, गगन गौर, हेमंत गुर्जर, लईक खां, गिरजाशंकर गौर सुनील गौर आदि उपस्थित रहे।