मध्य प्रदेश
अनशन स्थगित … विद्युत विभाग अधिकारी ने दस दिनो अंदर विधुत समस्या का अशावसन दिया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। ढीमरखेडा बडवारा क्षेत्र में विद्युत समस्याओं को लेकर सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने 11 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी । जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दिये गए आश्वासन पर स्थगित कर दिया है। गौतम ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें पत्र के माध्यम से बताया कि 10 दिनो के अंदर क्षेत्र में फेल हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के साथ ही बिजली की समस्याओं को दूर करने आश्वस्त दिया गया है। इसी क्रम में गुरूवार से क्षेत्र में खराब पडे ट्रांसफार्मर बदलने का काम भी शुरू कर दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों को विद्युत समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।