घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता श्री गणेश, तैयारियां पूर्ण
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान । प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेशजी की आराधना का महापर्व श्री गणेश उत्सव 10 सितंबर से प्रारंभ होकर 19 सितंबर तक मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर में गणपति बप्पा विराजेंगे। त्योैहार को लेकर सनातन धार्मिकों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है, और बाजारो में भी कई प्रकार की गणेश प्रतिमाओं से सज गई है । हालांकि लगातार दूसरी बार गणेश उत्सव पर कोविड-19 का असर रहेगा। इस बार भी कोविड गाइडलाइन के तहत उमरियापान क्षेत्र में गणेश स्थापना की तैयारियों का दौर चल रहा है। गणेश उत्सव को लेकर सभी समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन इस बार भी कम देखने को मिल रहा है कि पहले की तरह इस बार बडी मूर्तिया की स्थापना नही हो रही ।वहीं मूर्तिकार भागचंद चक्रवर्ती से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना मे आधी से कम मूर्तिया बनाई गई है ।कोरोना वायरस के चलते सभी त्योहार फीके पड रहे है । 10 से होगी गणपति बप्पा मोरिया की गूंज्ञ बुद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी यानी 10 सितंबर को होगी। शुक्रवार को विधिवत श्रद्धालुओं द्वारा घर घर मे पूजा अर्चना कर विघ्नहर्ता श्री गणेश को विराजमान करेंगे। गणेश चतुर्थी पर्व पर गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ गजानन की मूर्ति स्थापित की जाएगी।इस वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच होगी ।
हालांकि इस वर्ष भी मूर्तिकारों ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए छोटी मूर्तियों को ज्यादा तवज्जो देते हुए बनाया है। इसके अलावा पूजा पाठ से जुड़े अन्य दुकानों में लोगों की अच्छी खासी चहल देखी जा रही है। इस संबंध मै गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार गणेशोत्सव मे कोई आयोजन नहीं होगा । कोरोना वायरस के संकट के बीच श्रद्धालु जन विघ्नहर्ता सुखहरता से घर परिवार की खुशहाली की प्रथाना करेंगे ।
शुक्रवार से शुरू होगी गणेशोत्सव की धूम
उमरियापान क्षेत्र मे दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम शुक्रवार से शुरू होगी। घर-घर मोहल्ले में गणपति की स्थापना की जाएगी। लेकिन यह दूसरी मर्तबा है कि शहर भर में विभिन्न समिति द्वारा पांडाल में सार्वजनिक तौर पर भगवान गणपति की पूजा-अर्चना नहीं करेंगे, क्योंकि कोरोना के कारण नियमों को काफी जटिल कर दिया गया है। हालांकि परिवार के साथ घर मे रहकर ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
गणेश चतुर्थी की ये है सही तारीख
पंडित संतोष पौराणिक ने बताया कि सभी देवों में प्रथम आराध्य देव श्रीगणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का त्योहार इस साल 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस दिन भगवान श्री गणेश विराजेंगे और 19 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदा किया जाएगा।