मध्य प्रदेश

पिता पुत्र का रिश्ता हुआ तार तार, पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट

बरेली। बरेली तहसील के ग्राम मेहरागाँव में देर रात पिता पुत्र का रिश्ता हुआ तार तार, पिता ने ही पुत्र को उतारा मौत के घाट। बताया जाता है कि आपसी विवाद बनी हादसे का कारण।
बरेली तहसील के ग्राम मेहरागांव के नाबालिक युवक कृष्णपाल उम्र 16 को उसके ही पिता हल्केराम ने मारा, बरेली पुलिस मौके पर पहुँची। एव युवक के शव का पोस्टमॉर्टम बरेली अस्पताल में कराकर युवक के शब को परिजनों को सौपा। कातिल पिता हुआ गिरफ्तार, पिता हल्केराम से बरेली पुलिस की पूँछतांछ जारी।

Related Articles

Back to top button