मध्य प्रदेश

स्टेट हाईवे पर बेलगाम यातायात व्यवस्था, दुर्घटना की आशंका

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। नगर साईंखेड़ा के बीचो-बीच से निकला स्टेट हाईवे 44 पर इन दिनों बड़े-बड़े ट्रक डंपर बसा सहित कई प्रकार के ओवरलोड वाहन बेलगाम निकल रहे हैं। जिससे रोड पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । नगर के बीचो बीच करीब 4 किलोमीटर में फैला हुआ बाजार है इसी स्टेट हाईवे पर ब्लॉक मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय महाविद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, तहसील कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, डाकघर, पुलिस थाना, नगर परिषद सहित सभी बैंक एवं सभी स्कूल इसी हाईवे पर स्थित हैं । इस कारण इस रोड पर लोगों का आना-जाना बड़ी संख्या में लगा रहता है । बेलगाम वाहन ड्राइवर इस रोड पर बहुत तेजी से वाहन निकालते हैं इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिस द्वारा बेलगाम दोड़ते हुए वाहनों के ड्राइवरों को वाहन रोककर समझाइश दी जाए की नगर के बीच में वाहन की गति धीमी करके चलाएं। जिससे कोई दुर्घटना ना हो एवं रोड पर एक भी ब्रेकर नहीं है ब्रेकर बनाने की बात की जाती है तो शासन प्रशासन का कहना है कि हाईवे पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाएंगे क्योंकि हाई कोर्ट के द्वारा स्टे लगाई गई है।
नगर की यातायात व्यवस्था इस समय बिगड़ती नजर आ रही है रोड किनारे लोग अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिससे निकलने वाले वाहनों को काफी दिक्कत होती है यह मार्ग साईखेड़ा होते हुए उदयपुरा, बाड़ी, बरेली, भोपाल, सिलवानी गैरतगंज, रायसेन, सागर सहित अनेक ग्रामीण स्थानों पर जाता है। जिस कारण इस मार्ग पर 24 घंटे अधिक मात्रा में यातायात बना रहता है। यातायात की बिगड़ी व्यवस्था के कारण आए दिन इस रोड पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं अतः शासन प्रशासन से नगर एवं क्षेत्रवासियों का अनुरोध है कि इस मार्ग पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए जिससे यातायात सुचारु रुप से चल सके एवं कोई बड़ी घटना ना घटे।

Related Articles

Back to top button