वैक्सीन लगवाए जाने हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए पत्रकारों की बैठक
रिपोर्टर : दीपक सोनी, सिलवानी
सिलवानी। आगामी 21को कोरोना वैक्सीन महा अभियान को सफल बनाने के लिये शनिवार को वैक्सीन लगवाए जाने हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए पत्रकारों की बैठक का आयोजन नगर परिषद के सभागार में किया गया।
बैठक तहसीलदार शत्रुधन सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजेन्द्र शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। अधिकारीद्वय ने समस्त मीडिया कर्मियों से लोगो को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया।
तहसीलदार शत्रुधनसिंह चौहान के आव्हान पर मीडिया कर्मियों ने सहमति व्यक्त करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग करने की सहमति प्रदान की। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला महामंत्री दिनेश चौरसिया ने प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक में विजय जैन, दिनेश चौरसिया, फेज खान, श्रीराम सेन, शिवकुमार रघुवंशी, शिवम नामदेव, केदारसिंह रघुवंशी आदि पत्रकार उपस्थित थे।।
सराहनीय पहल सर जी