जिले के पांच शिक्षक निलंबित
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिल रही है उनके आधार पर गुरुवार को पांच शिक्षकों के निलंबन आदेश जारी किए गए। शासकीय माध्यमिक शाला परासई में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक सविता जैन सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं की रही हैं, उनके स्थान पर उनके द्वारा अन्य व्यक्ति से उपस्थित लगाई गई, उक्त आरोप पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसी प्रकार सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला चैनपुरा विकासखण्ड बटियागढ़ बंदू लाल अहिरवार को भी निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया जांच प्रतिवेदन के अनुसार बंदू लाल अरिहवार शाला में अनुपस्थित पाये गये, यहां पर बाहरी व्यक्ति उनके स्थान पर अध्यापन कार्य करते पाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया मिसर के प्राथमिक शिक्षक माधुरीशरण गुप्ता शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुये सार्थक एप पर स्वयं की फोटो की सेल्फी किसी अन्य से खिचवाकर माह नवम्बर में उपस्थिति दर्ज कराये जाने का आरोप है और अन्य व्यक्ति से कार्य कराने का भी अरोप है।
इसी प्रकार सहायक शिक्षक/ प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदगुवा विकासखण्ड पथरिया भगतराम सेन को माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परिक्षा में 10 वीं एवं 12 वीं में परीक्षा परिणाम 29.33 प्रतिशत तथा तिमाही परीक्षा में 18.6 प्रतिशत रहा, जो कि निर्धारित 30 प्रतिशत से कम परिणाम पाया गया, के आरोप में निलंबित किया गया है।
इसी प्रकार प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल निमरमुण्डा सी.एस. राय को 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा में परीक्षा परिणाम 20 प्रतिशत तथा तिमाही परीक्षा में 25 प्रतिशत है, जो कि निर्धारित 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम पाये जाने के आरोप पर निलंबित किया गया है।
इन सभी शिक्षको को निलंबन उपरांत संबंधित क्षेत्र के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में संलग्न किया गया है तथा इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।