क्राइम
पंचायत सचिव 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
लोकायुक्त की कार्यवाही
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । कटनी जिले के खड़ौला ग्राम पंचायत सचिव सुब्रा सोनी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि, खड़ौला ग्राम पंचायत सचिव सुब्रा सोनी ने शिकायतकर्ता बल्लू यादव से होम लोन लेने के लिए एनओसी देने के नाम पर 30 हज़ार रुपए रिश्वत के रूप में मांग की थी और जब यह बात 21 हज़ार रुपए में तय हो गई, तो शिकायतकर्ता ने जबलपुर लोकायुक्त में इसकी शिकायत की।
जिसके साक्ष्य इक्कठा कर खड़ौला ग्राम पंचायत सचिव सुब्रा सोनी को शिकायतकर्ता के हाथ रिश्वत की पहली किस्त 10 हज़ार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।