क्राइम

अवैध उत्खनन की शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जप्त की जेसीबी मशीन

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महेंद्र महेवा में वन विभाग की टीम ने दबिश देते हुए अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी मशीन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। मौके पर पहुंची टीम को देखते ही आरोपी फरार हो गया फिलहाल वनकर्मियों ने जेसीबी मशीन को थाना परिसर में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में तथा वन परीक्षेत्र अधिकारी वैभवसिंह चंदेल के निर्देशन में वन परिक्षेत्र जतारा अंतर्गत बीट मगरई नंबर 2 के कक्ष क्र. पी 314 में अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर वन अधिकारी पलेरा एवं जतारा द्वारा दबिश दी गई। मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों को देखकर आरोपी तत्काल फरार हो गया, जिसके बाद जेसीबी मशीन को जप्त कर कार्यवाही करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में अश्वनी मिश्रा, सीपी सौर, ओमप्रकाश रैकवार, केसरी सिंह घोष, ललित राय, धीरज सोनी, संजय दीक्षित, शुभम पटेल, अशोक महान वर्मा, अमित द्विवेदी, विवेक बंशकार की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button