मध्य प्रदेश
वनरक्षक हर्ष राजपूत ने प्रशिक्षण के दौरान 81 प्रतिशत अंक के साथ साथ अर्जित किये अनेक मेडल
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । सामान्य वन मण्डल दमोह के अंतर्गत वनरक्षक के पद पर पदस्थ हुये हर्ष राजपूत ने वनरक्षक प्रशिक्षण विद्यालय गोविन्द्रगढ़ में 6 महीने के सफल प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के विषय वन उपयोगिता में प्रथम स्थान तथा वनसुरक्षा वानिकी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया है।
ज्ञातव्य हो की वनरक्षक हर्ष राजपूत ने 41 प्रशिक्षर्णार्थियों में 05 स्थान प्राप्त कर 81 प्रतिशत अंक अर्जित कर वन मण्डल दमोह का नाम रोशन किया है.उनकी इस सफलता पर वन मण्डलाधिकारी एम.एस. उइके ने उनकी प्रशंसा की ओर उन्हें अपने शासकीय कर्तव्यों को और निष्ठा, लगन, मेहनत से करने प्रोत्साहित किया।