मध्य प्रदेश
सांप के काटने युवक की मौत, दूसरे दिन सपेरे ने पकड़ा कोबरा नाग
बम्होरी । बरसात के दिनों में सांप अपने बिलों में से निकलकर मकानों की ओर भागते हे जिससे कई लोग सर्पदंश से असमय काल के गाल में समा जाते हैं।
नारायणसिंह लोधी निवासी ग्राम भेसरा तहसील सिलवानी के साथ वह अपने कच्चे मकान की छत पर दीवार पर आ रहे पानी को बंद करने को पहुंचे केबेलु को सही करते समय सांप ने हाथ की उंगली में डस लिया लेकिन व्यक्ति को समय पर मालूम नही चला दो घंटे बीत जाने के बाद जहर फैलने का एहसास हुआ परिवार जनों द्वारा जल्द ही प्राथमिक उपचार के लिए लेजाया गया लेकिन रास्ते में ही मृत्यु हो गई ।
लोधी की अंत्येष्टि के दूसरे दिन परिवार जनों द्वारा सपेरों को बुलवाया गया सपेरों ने अपनी बीन की धुन पर सांप को अपने पास बुला कर कैद कर लिया।