फर्जी पट्टे बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
रायसेन । थाना कोतवाली रायसेन क्षेत्र में फर्जी पट्टे बनाकर आम नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं फर्जी आवासीय पट्टे जब्त किए गए हैं। थाना कोतवाली रायसेन में हेल्पलाइन के माध्यम से अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा 15-15 हजार रुपये लेकर आवासीय योजना का लाभ लेने हेतु भूमि के फर्जी पट्टे बनाए जा रहे है शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों द्वारा प्रस्तुत किए गए पट्टों का कोई रिकॉर्ड तहसील कार्यालय कस्बा रायसेन में उपलब्ध नहीं था टीम द्वारा जांच में फर्जी दस्तावेजों का सत्यापन करते हुए आरोपियों की पहचान की गई।
संयुक्त जांच दल एवं नायब तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर थाना कोतवाली रायसेन में अपराध क्रमांक XX/25, धारा 318(4), 340(2), 336(3), 338, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें अमान पिता नसीम उर रहमान खान, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 03, इंडियन चौराहा रायसेन, नोमान उर्फ फैसल पिता नसीम उर रहमान खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 03, इंडियन चौराहा रायसेन, रामकृष्ण उर्फ रामू सेन पिता नंदलाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 6, तिपट्टा बाजार रायसेन
इस दौरान फर्जी आवासीय पट्टे एवं संबंधित दस्तावेज को जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, उनि शेरसिंह सुल्या, उनि रोहित कुशवाह, उनि शैलेंद्र दायमा, उनि श्रेया विश्वकर्मा, प्रआर सचिन, प्रआर माखन, प्रआर अशोक शर्मा, आर. शशांक, आर. संदीप जैन, आर. राहुल मीणा, आर. जितेन्द्र शर्मा, आर. सचिन पवैया की सराहनीय भूमिका रही।



