समाधान ऑनलाइन तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता से संतोषजनक निराकरण कराएं
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समयसीमा वाले लंबित विभागीय पत्रों की समीक्षा
रायसेन । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले लंबित विभागीय पत्रों की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागवार समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय पत्र प्राप्त होते ही उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाए, पत्र अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। सीएम हेल्पलाईन तथा समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर दुबे ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कृषि, राजस्व एवं स्कूल शिक्षा विभाग की अधिक संख्या में शिकायतें लंबित होने पर कलेक्टर ने निराकरण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार 100 से 299 दिवस की लंबित शिकायतों की भी उन्होंने विस्तृत समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर दुबे ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित करें। साथ ही सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की प्रति सप्ताह समीक्षा भी करें।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने सभी जिला अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने अंकुर कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को अंकर कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन प्राथमिकता में शामिल है। दिसम्बर माह में सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराना है। महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा पंचायत का मैदानी अमला घर-घर जाकर लोगों से वैक्सीन की दूसरी डोज लगे होने की जानकारी एकत्रित करें तथा जो पात्र हो गए हैं उनका वैक्सीनेशन कराएं। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी, परिवहन सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई।