खेल

रायसेन ज़िले के रायफल गन शूटिंग स्पर्धा में खिलाड़ी याकूब सिद्दीक़ी बने स्वर्ण कांस्य पदक विजेता

64 वीं राष्ट्रीय रायफ़ल शूटिंग चैंपियनशिप 25 नवम्बर से 10 दिसंबर 2021 – भोपाल में 50 मी. 3 पोजिशन ओपन टीम में स्वर्ण व सिविलियन टीम में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश रायसेन जिले के का किया नाम रोशन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
पहली बार अखिल भारतीय रायफ़ल गन शूटिंग प्रतियोगिता मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की गई। जिसमें युवा खिलाड़ी याकूब सिददीकी को रायफल गन शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है।
रायसेन अपने घर शरीफ कालोनी आने पर खिलाड़ी याकूब सिद्दीक़ी ने ज़िला कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे व ज़िला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल से जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पी.सी. शर्मा के साथ भेंट की ।अधिकारियों ने खिलाड़ी याकूब सिद्दीकी का फूलों के गुलदशते देकर सम्मान करते उनके बेहतर प्रदर्शन पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। मौके पर शिक्षक खुर्शीद अहमद सिद्दीकी, समाजसेवी मुस्तफा सिद्दीकी, वकील जमशेद सिद्दीकी, जलज चतुर्वेदी, फुटबाल के मास्टर ट्रेनर वीएस बुंदेला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button