अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक कि मौत, एक गंभीर
मुख्य सड़क मार्ग के बीनापुर के पास घटित हुई घटना
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के गैरतगंज तहसील मुख्यालय से महज 5 किमी की दूरी पर स्थित भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन चालक ने एक राहगीर एवं एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम बीनापुर के पास रविवार की सायं 7 बजे एक अज्ञात चार पहिया वाहन चलाक ने पैदल चल रहे हिनोतिया खास निवासी प्रसन्न साहू पिता बाबूलाल साहू 35 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद बेगमगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार हरिशंकर लोधी पिता भीकम लोधी 24 वर्ष निवासी उंसरमेटा को भी रौंद दिया। इस घटना के बाद चार पहिया वाहन घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल एवं युवक के शव को गैरतगंज अस्पताल लाया गया। जहां से गम्भीर अवस्था मे हरिशंकर को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।
अस्पताल की व्यवस्थाओं की खुली पोल
इस घटना के बाद एक बार फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। हुआ यूं कि घटना के बाद शव एवं घायल को जिस वाहन से अस्पताल लाया गया उस वाहन से शव एवं मरीज को उतारने के लिए कोई भी कर्मचारी मौजूद नही था। काफी इंतज़ार के बाद आमजनों के सहयोग से खून से लथपथ शव को गाड़ी से उतारा गया। अस्पताल प्रबंधन की इस तरह की अव्यस्थाओँ के प्रति आमजनों ने आक्रोश व्यक्त किया है।