मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने छौलेवाली मैय्या के दरबार में मत्था टेका और की पूजन आरती

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी अपने समर्थकों के साथ खण्डेरा स्थित छौलेवाली माता रानी के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता रानी के दरबार में मत्था टेका और पूजन आरती की और मन्नतें मांगीं। उन्होंने प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाने फसलों की बंपर पैदावार अच्छी बारिश जिले में शांति अमन चैन भाईचारा कायम रहने की कामना मां जगदंबा भवानी से की।
इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी पण्डित ओमप्रकाश दुबे, जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस मुनियन, प्रदीप दीक्षित, बीजेपी नेता राकेश शर्मा, सरपंच साँचेत देवकिशन कांता शर्मा, राजेन्द्र राज मीना, डॉ मनमोहन चौकसे नरवर, चैन सिंह कुशवाह पूर्व सरपंच कालूराम विश्वकर्मा नकतरा, गोल्डी कुशवाह, लालू, ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाह, विष्णु मीणा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button