धार्मिक

सावन सोमवार को भोलेबाबा की शरण में पहुंचे शिव भक्त, लगाए बम बम महादेव के जयकारे, बही शिव भक्ति की गंगा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। पवित्र सावन माह के दूसरे सावन सोमवार को घरों, शिव मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक पूजन कर कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। शिव मंदिरों में बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारे दिनभर गूंजते रहे। शिव मंदिरों और घरों में बनाए पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर दूध दही शहद घृत घी शक्कर मिश्री से अभिषेक किया।पंचोपचार पूजन कर रुद्राभिषेक भी किया। शिवभक्तों ने सफेद तिल चढ़ाया। क्योंकि दूसरे सावन सोमवार को शिव लिंग पर सफेद तिल चढ़ाने का अलग विशेष महत्व होता है। मन्दिर के पुजारी पण्डित दुर्गा प्रसाद शर्मा, भगवान दास दीक्षित ने बताया कि शिवलिंगों पर बिल्व पत्री, समी की पत्तियां, दूर्वा जनेऊ अर्पित करने से सभी रोगों दोषों का निवारण होता है।
नगर के सिद्ध हनुमान मंदिर गंज बाजार, शिव मंदिर प्रजापति समाज श्री रामलीला ग्राउंड, महादेव मंदिर बाबा भारती, पिपलेश्वर महादेव मंदिर मिश्र तालाब रोड़, मारुति नन्दन मन्दिर पाटनदेव, महामृत्युंजय शिव मंदिर बाल बिहार अर्जुन नगर आदि शिवालयों में भक्तों ने पहुंचकर जल चढ़ाया और पूजन आरती की।उन्होंने परिवार की खुशहाली सुख सम्रद्धि की कामना की।

Related Articles

Back to top button