मध्य प्रदेश

बैकों मे भारी भीड, ग्राहक हो रहे है परेशान, एक और नई शाखा की दरकार

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । कृषि प्रधान सर्किल मुख्यालय गौरझामर मे इस समय यहां संचालित सेन्ट्ल बैक, भारतीय स्टेट बैक, मध्यांचल बैक व जिला सहकारी बैक सहित लगभग सभी बैकों पर वित्तीय आदान प्रदान का दबाव काफी बढ गया है ग्राहको की रोज लेन देन के लिये भारी भीड को देखते हुए ग्राहक एक और नई शाखा कि मांग कर रहे है देखा जा रहा है की स्थानीय बैकों मे रोज भारी भीड के कारण लोगो को अपनी बारी के लिए घन्टो इन्तजार करना पड रहा है इससे आम लोगो किसानो का बहुमूल्य समय बैको मे खडे खडे ही बर्बाद होता है ग्राहको ने वित्तीय जरुरतो व लेनदेन के दबाव को देखते हुए गौरझामर मे अविलम्ब बडोदा या पंजाब बैक की नई बैक शाखा और डाले जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button