क्राइममध्य प्रदेश

इंसानियत हुई तार तार, ना माँ का दिल पसीजा और ना बाप का, फेंक गए सड़क पर

जाको राखे सांईया मार सके न कोय–
प्रश्न पूछता बच्चा आखिर मेरी क्या गलती ?
रिपोर्टर : आशीष रजक, उदयपुरा।
उदयपुरा। रविवार को रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम नूरनगर के पास नेशनल हाइवे 12 पर एक बच्चा मिला। जिसकी उम्र 4 से 5 दिन बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही सड़क निर्माण कम्पनी बंसल के कर्मचारियों की मदद से उसे सुरक्षित किया और उदयपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया । वर्तमान में उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में है।फिलहाल बच्चे की देखभाल सरकारी अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी सहित नगर के बरिष्ठ ब्यापारी शिवनारायण मालानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार मालानी भी उदयपुरा अस्पताल में मौजूद। बच्चे की स्थिति ठीक है। कई लोगों ने इस बच्चे को गोद लेने की बात कही। थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि नवजात शिशु को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां से उपचार उपरांत बच्चे को चाइल्ड केयर भेजा जाएगा और साथ ही उक्त घटना को किसने और किस प्रकार अंजाम दिया उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button