सूने घर में चोरों का धावा, सामान सहित नगदी, जेवर चुरा ले गए चोर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना कोतवाली के अंतर्गत शहर के वार्ड 9 तालाब मोहल्ले में एक सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया ।चोर गिरोह यहां से नगदी सहित सामान जेवर लगभग डेढ़ लाख की चोरी होना बताई जा रही है। जिला मुख्यालय पर हो रहीं चोरी की वारदातों ने रात्रि में की जा रही पुलिस गश्त पर सवाल खड़े किए हैं।
कोतवाली थाने के टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि तालाब मोहल्ले वार्ड 9 रायसेन के निवासी अखलीम खान अपने पूरे घर के सदस्यों के साथ पिछले पांच-छह दिन से परासिया छिंदवाड़ा ससुराल गए हैं। इसी दौरान उनके सूने मकान में चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए और अलमारी मैं से डेढ़ लाख सहित सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस चोरी का पता तब चला जब उनके बड़े भाई का बेटा सलमान हक पेड़ों में पानी देने गया तो उसने देखा गेट का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने इस बात की सूचना उसने अपने परिजनों और कोतवाली पुलिस बको दी और कमरे में जाकर देखा तो घर की अलमारियों सहित अन्य सामग्री सहित पूरा सामान बिखरा पड़ा था । अलमारी की दराज में से नकदी रुपए भी गायब थे। उन्होंने चोरी की घटना की सूचना थाना कोतवाली में दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर में जांच पड़ताल की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।