मध्य प्रदेश

साइड पटरी पर उग आईं झाड़ियां, अंधे मोड़ पर नजर नहीं आ रहे वाहन, हादसे का अंदेशा

ग्रामीणों ने कहा- एमपीआरडीसी विभाग नहीं दे रहा समस्या की ओर ध्यान
सिलवानी। गैरतगंज, बरेली रोड की साइड पटरी पर घनी जंगली झाड़ियां उग आईं हैं। इस कारण अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में हर समय हादसे का अंदेशा रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को झेलना पड़ रही है। किनारे से गुजरने के दौरान कई बार कंटीली झाड़ियों के कारण लोग घायल हो चुके हैं। इस रोड से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो रही है लेकिन एमपीआरडीसी विभाग इस ओर ध्यान देकर झाड़ियों की छंटनी नहीं करवा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने कहा झाड़ियों के कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। गैरतगंज रोड पर 1 दर्जन से ज्यादा अंधे मोड़ हैं। यहां भी साइड पटरी पर घनी झाड़ियां उगी हैं। ऐसे में सामने से आ रहे वाहन नजर नहीं आ रहे हैं। इस कारण कई बार छोटे-मोटे हादसे हो चुके है लेकिन एमपीआरडीसी विभाग बड़े हादसे का इंतजार है। लोगों की परेशानी को देखते हुए विभाग को यहां जल्द झाड़ियों की छंटनी कराना चाहिए। नगर के प्रदीप रैकवार ने बताया बारिश के बाद यहां हर तरफ झाड़ियां उग आई हैं। हर साल विभाग द्वारा ऐसे स्थानों से झाड़ियां कटवाई जाती हैं, लेकिन इस बार लापरवाही बरती जा रही है।
झेल रहे परेशानी…
ग्रामीणों ने बताया- रोड पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं, तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहन
ग्रामीणों ने बताया रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। हर साल यहाँ बारिश के बाद झाड़ियां उग आती हैं और लोगों को परेशानी झेलना पड़ती है। क्षेत्रवासियों ने कहा इस रोड पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है। इस कारण वाहन तेज रफ्तार से गुजर रहे हैं। ऐसे में हादसे का अंदेशा और बढ़ जाता है। यहां कई हादसे हो चुके हैं। झाड़ियों की छंटनी कराने के साथ यहां स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाना चाहिए। कई बार तेज रफ्तार बाइक सवार रोड किनारे खेतों में गिर चुके हैं। स्पीड ब्रेकर बना दिए जाए तो वाहनों रफ्तार कम होगी।

Related Articles

Back to top button