एमपी में युवक को दी तालिबानी सजा, काटे दिए दोनों हाथ, युवक कोमा में
होशंगाबाद । नर्मदा किनारे बसे मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (नर्मदापुरम) जिले के बाबई ग्राम के चोराहेट में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही 7- 8 लोगों ने एक युवक के दोनों हाथ दिए। युवक कटे हाथ से बाबई पुलिस थाने पहुंचा। जहां बुरी तरह घायल ने तड़पते हुए पुलिस को अपने बयान दर्ज कराये। पीड़ित घायल के बयान के आधार पर घटना को गांव के ही युवकों द्वारा मारपीट कर बका (तलवार नुमा हथियार) से दोनों हाथ काटे गए। घटना के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में होशंगाबाद (नर्मदापुरम) के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके बाद इलाज के लिए युवक को महाराष्ट्र के नागपुर रैफर किया गया है।बताया जा रहा है कि युवक कोमा में है और इधर आरोपियों फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय सोमेश चौधरी मूंग बेच कर गांव की तरफ आ रहा था। इसी दौरान नहर के पास 7-8 लोग वेंकट, केशव, भगवान सिंह, मकरंद व अन्य ने घेराबंदी कर उसकी बाइक रोक ली। फिर पहले सोमेश के साथ मारपीट की इसके बाद बका से उसके दोनों हाथ काट दिए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर सोमेश के दोनों कटे हुए हाथ पड़े हुए थे। घायल सोमेश को किसी तरह होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उसे पहले बाबई अस्पताल ले जाया गया, जहां से नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद परिजन नागपुर लेकर गए हैं। यहां भी उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। फिलहाल युवक कोमा में है।