खेल

माँ शक्ति क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित की गई त्रिकोणीय सीरीज

रिपोर्टर : राहुल सक्सेना, आरोन।
आरोन।
लगतार आरोन में कम होती क्रिकेट को बढ़ाबा देने एवं युवाओ को आगे लाने के लिए माँ शक्ति क्रिकेट क्लब द्वारा हर रविवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता है जिसमे कई युवा भाग लेते है इसी प्रकार इस हफ्ते को त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ भारती जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर पटवा एवं नगर के पत्रकार मिथुन शर्मा द्वारा दोनो कप्तानों को टॉस कर एवं खिलाड़ियो का परिचय कर किया गया। एवं दोनो अथितियों ने तीनो टीमो के खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शहीद 11 की टीम ने 10 ओवर में 122 रन बनाए जबाब में केशव 11 ने 101 रन बनाए इस प्रकार पहला मैच शहीद 11 ने 20 रन से जीता। दूसरा मैच अनिल 11 एवं शहीद 11 के बीच हुआ जिसमें अनिल 11 ने अपने 10 ओवर में 88 रन बनाए जबाब में शहीद 11 ने 9 ओवर में 5 विकेट से मैच जीता
आयोजक कमेटी के सदस्य कमल ग्वाल ने बताया कल का पहला मैच केशव 11 विरुद्ध अनिल 11 के बीच होगा जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में शहीद 11 से खेलेगी आप को बता दे। फाइनल मैच 20 ओवर का होगा अंत मे आयोजक समिति के सभी सदस्यों ने अथितियों का आभार व्यक्त किया आभार व्यक्त करने वालो में राजू ओझा, सचिन जैन, रवि चौरसिया, सचिन, पुष्पेंद्र, केशव, सलमान, सोनू, नितेश, शहीद, आदित्य, गुलसन एवं समस्त खिलाड़ियो ने किया ।

Related Articles

Back to top button