मध्य प्रदेश
तिनघरा ग्राम में 11 केवी की हाईटेंशन लाइट में बने फाल्ट के कारण करंट की चपेट आने पर 5 मवेशियों की मौत
सिलवानी। तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिनघरा में आदिवासी परिवार के टपरा पर बंधी तीन गाय और दो बैलों की हाईटेंशन 11 केव्ही लाइन में बने फाल्ट के अर्थ के तार में करंट फैलने से 5 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। सोमवार शाम को मिली जानकारी के अनुसार तिनघरा ग्राम के राघवेंद्र आदिवासी ने बताया कि टापरे के पास से निकली 11 केव्ही की लाइन से खेत में बने फाल्ट से जमीन में अर्थ के तार से करंट फैल गया जिसमें टापरे पर बंधी तीन गाय और दो बैलों की करंट लगने से मौत हो गई। पशु मालिक ने बताया कि लाइन के झूलते तारों और पूर्व से बन रहे फाल्ट के विषय में विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण पशुओं की मौत हो गई।