संभल जाएं : सिलवानी में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, मंगलवार को 2 केस आये, कुल 4 एक्टिव केस
सिलवानी। नगर में अब फिर कोरोना ने दी दस्तक दे दी। तीन महीने के बाद कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। मंगलवार को नगर के वार्ड दो में एक व्यक्ति व ग्राम जरूआ के 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व में रविवार को भी दो पॉजिटिव केस थे। एक्टिव केश संख्या हुई 4। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से जागरूकता बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। साथ ही संक्रमितों के घरों को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा बेरीगेट्स लगाकर घर को सील किया गया है।
जरूरी हैं ये एहतियात
दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, भले ही वे बीमार न हों।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं
बंद जगहों की बजाय खुली, हवादार जगह चुनें। सार्वजनिक भवन में हों तो खिड़कियां खोलें।
खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को रूमाल से ढंकें।
हाथों को बार-बार साबुन और साफ पानी से धोते रहें।
कोरोना की दोनो डोज जरूर लगवाएं, इस संबंध में दिशा-निर्देशों का पालन करें।
अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो घर पर ही रहें।
गाइडलाइन का पालन करने और टीकाकरण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।