मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय ध्वज का किया गया अपमान स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन तक उल्टा लटका रहा ध्वज
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। जतारा अनुविभाग के विकासखंड पलेरा के ग्राम दिनऊ माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा रात भर फहराता रहा यह अपमान शिक्षकों द्वारा किया गया। तिरंगे झंडे का अपमान कुंभकरण की नींद में सोते रहे शिक्षक और इधर दिनऊ माध्यमिक शाला में रात भर उल्टा झंडा लहराता रहा जब दूसरे दिन ग्रामीणों ने देखा और इसकी जानकारी शिक्षकों को दी तब माध्यमिक शाला के शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्हें इस ध्वज को उतारा। ध्वज उल्टा लटका रहने की जानकारी शिक्षा विभाग के सभी आला अधिकारियों को दी और बता दें कि सभी अधिकारियों को जानकारी लगने के बाद कार्रवाई करने की बात तो कहते हैं पर आला अधिकारी इस कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं । अब देखना यह है कि कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान में क्या कार्रवाई होती है या नहीं।