सरपंच के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा, पलेरा के घूरा में चढार समाज के सरपंच का मामला
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
टीकमगढ़ । 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम होता है उसी के चलते ग्राम सचिव श्यामसुंदर दुबे ने सरपंच हरचरन चढार घूरा के साथ जातिसूचक शब्दों के साथ उसकी मारपीट की थी प्रशासन एवं सरकार इस पर नजर नहीं डाल रही है इसी के चलते राष्ट्रीय चढार युवा संगठन के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढार निबोरा के साथ स्वजातीय बंधुओ ने कलेक्टर एवं एवं एसपी को ज्ञापन देकर कहा कि समाज के साथ हुए अत्याचार के प्रति ध्यान आकर्षित करके आरोपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड के साथ अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज कराएं । और उमाशंकर चढार ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती है तो चढार समाज सड़कों पर उतर जाएगी और कहा की समाज से कोई भी किसी भी कष्ट करें कि अगर हमारे साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है तो हम उसे बिना कार्यवाही, बिना दंड के नहीं छोड़ेंगे फिर वो चाहे कोई भी हो । ग्राम सचिव श्यामसुंदर दुबे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ये प्रशासन से आग्रह है। ज्ञापन सौंपने वालो में दीनदयाल चढार एवं अरविंद चढार एवं समाज के कई युवा साथी एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।