धार्मिक

जिनदेशना बाल संस्कार शिविर शुरू, बच्चे नैतिक ज्ञान एवं धार्मिक संस्कार की ले रहे है सीख

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर। ग्रीष्मकालीन अवकाश मे बच्चों को नैतिक ज्ञान एवं धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान करने की दृष्टि से श्रेष्ठी श्री विमल कुमार जी (नीरु कैमिकल) दिल्ली की चतुर्थ पुण्य स्मृति में श्री चंद्रप्रभ दिगंबर नयापुरा एवं श्री शांतिनाथ जैन नवीन मन्दिर में जिनदेशना बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ मांगलिक गतिविधियों के साथ हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातःकालीन समय 7 बजे श्री जिनेन्द्र भगवान की पूजन के साथ किया गया। उसके बाद उद्घाटन सत्र में अतिथियों के क्रम में विनोद कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, नवीन जैन, विजय जैन, संजय जैन, अजय जैन, विमलजैन, वीरेंद्र जैन और आभा जैन, शुचि जैन ने पाठशाला किट का अवलोकन विमोचन कर सभी बच्चों को किट प्रदान की। इस अवसर पर कोमल जैन ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको जैनधर्म के संस्कारों से अवगत कराने के लिए यह जिनदेशना बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मंगलाचरण प्रज्ञा जैन एवं रैंशी जैन के द्वारा किया गया।धर्म की प्रारम्भिक स्तर से बच्चों को शिविर की उपयोगिता एवं ज्ञान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि विद्या वहीं है, जो मुक्ति में कारण हो एवं प्रत्येक जीव को सुखी कर सके। इस सम्पूर्ण शिविर में 50 से अधिक बच्चे सम्मिलित हो रहे हैं, जिनके लिए दोनों समय कक्षाओं एवं ज्ञानवर्द्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कियाजा रहा हैं। इस अवसर पर आमंत्रित विद्वान पं.श्री अंकुर शास्त्री मैनपुरी एवं पं. संयम शास्त्री डासाला, ने बच्चों को बालगीतों एवं कविताओं के माध्यम से सामान्य सैद्धान्तिक ज्ञान संचारित करने के साथ शिविर का विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक पंडित विवेक शास्त्री ने कहा कि संस्कार के बिना सुविधाएं पतन का कारण है अतः सभी अपने बच्चों को शिविर में ज्ञानार्जन हेतु अवश्य भेजें।

Related Articles

Back to top button