धार्मिक

लाखो लोगो ने भक्ति की शक्ति के साथ लगाई आस्था की डुबकी, पैदल व वाहनो से पहुंचे बरमान

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । भक्ति की शक्ति से लबरेश लाखो श्रृध्दालुओ ने विपरीत मौसम व परिस्थितियो के बाबजूद कडाके की ठण्ड की परबाह किये बगैर सैकडो किलोमीटर नंगे पैर पैदल चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर श्रृध्दा भक्ति व आत्मानुभूति के साथ मकर संक्रांति के पावन शुभ मुहूर्त मे पवित्र पुण्य सलिला मां नर्मदा नदी ब्राम्हाण्ड घाट बरमान मे आस्था की डुबकी लगाई बता दे की बरमान पैदल जाने वाले तीर्थ यात्रियो मे जोश व जज्वे से भरे युवक युवती बच्चे महिलाये पुरुष सभी लम्बी पदयात्रा मे भी तरोताजा महसूस करते दौडते देखे गये इस पदयात्रा मे गौरझामर जैतपुर खामखेडा बरकोटी बिजौरा सुरखी चितौरा ढाना सागर खुरई बीना मालथौन नरयावली आदि स्थानो के अलावा बडी संख्या मे श्रृध्दालु उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गांवो कस्बो नगरो शहरो से भी लोग भक्ति भाव से पदयात्रा करते बरमान पहुंचे जिनका गौरझामर के साथ अन्य गांवो मे भी जगहजगह स्वागत सत्कार कर उन्हे निशुल्क चाय नाश्ता व भोजन कराया।

Related Articles

Back to top button