शराब माफिया ने पत्रकार एवं भगवती मानव संगठन के सदस्य को दी गई जान से मारने की धमकी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
हटा । दमोह जिले के हटा आदतन अपराधी महेश पुरानी एवं उसके लड़के द्वारा सावन के तीसरे सोमवार को उस समय घटित हुई जब पीड़ित परिवार अपने बीबी दो मासूम बच्चों के साथ शिवलिंग कार में लेकर विसर्जन करने गौरीशंकर मंदिर के पास नदी तरफ करीब सायं के समय जा रहे थे। तभी इस शहर के पुराने आदतन अपराधी महेश पुरानी जिनके ऊपर कई मामले दर्ज है अपने बेटे आशीष पुरानी के साथ, अपनी शराब कंपनी के लड़कों को लेकर अपनी दो बुलेरो नियो कार के साथ पत्रकार दीपक गर्ग की गाड़ी को ओवरटेक करके, आगे पीछे अपनी दोनों गाड़िया लगाकर गाड़ी को रोक लेते है,फिल्मी स्टाइल में किसी पिक्चर के हीरो की तरह महेश पुरानी अपनी गाड़ी से उतरकर, गाड़ी के पास जाते है ,और धमकी देकर कहते है कि अगर तुमने मेरी दारू पकड़वाई या तुम्हारे भगवती मानव कल्याण संगठन के किसी भी सदस्य ने दारू पकड़ी और तुमने कवरेज की, खबर भी चलाई तो में तुम्हारे परिवार सहित तुम सब को जान से मारदूंगा, दीपक गर्ग और संगठन को गली देते हुए कहने लगे कि मेरा कोई कुछ नहीं कर्लेगा,जैसे ही पीड़ित ने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो महेश पुरानी द्वारा गाली गलोंच करते हुए वीडियो में कहा गया कि बुलालो जिसको बुलाना हो महेश पुरानी का लड़का जिसके ऊपर वर्तमान में अभी केस भी चल रहा है, हाथ में अवैध देसी कट्टा लेकर चमका रहा था,इन सब से बचते बचाते पीड़ित अपने परिवार को लेकर हटा थाने पहुंचे, जहां पर पूरा घटना क्रम थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय को बताया, साक्ष्य के रूप में वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिखाई, जिसमें महेश पुरानी साफ साफ गली गालोंच करते हुए बोलते दिख रहे है,थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय द्वारा भी घटना स्थल पर लगे सी.सी टीवी फुटेज को देखा जिसमें महेश पुरानी द्वारा अपनी गाड़ियो द्वारा पीड़ित की गाड़ी को घेरते हुए साफ साफ दिख रहे है, संगठन के लोग भारी संख्या में थाने पहुंचे,। ज्ञापन थाना प्रभारी को दिए गए जिनमें घटना के साथ साथ ये भी उल्लेख किया गया कि शराब माफियों की गाड़ियों में ब्लैक कलर की फिल्म चढ़ाकर किस तरह अपराधों को अंजाम देते है, अवैध हथियार रखकर किस तरह से अवैध कार्य करते है,अब देखने लायक बात ये कि अच्छे कार्य करने वाले पत्रकार जो देश का चौथा स्तंभ है ,हिंदू संगठन जो दिन रात राष्ट्र हित सर्व समाज हित,मानव हित,में कार्य करने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों पर इसी तरह हमले होते रहेंगे और प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहेगा क्या सत्ताधारी नेता अपने क्षेत्र में अपराधों को बढ़ते हुए देखते रहेंग क्या सत्ताधारी नेताओं का खुला संरक्षण है।



