मध्य प्रदेश

लोधी लोधा राजपूत महासभा की बैठक में समाज सुधार के लिए गरजे नेता, उठे ठोस कदम

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
हटा। अखिल भारतीय लोधी लोधा राजपूत महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मड़ियादो में आत्मा सिंह लोधी के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में समाजहित और संगठन विस्तार को लेकर गहन चर्चा हुई। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान को लेकर अपने अपने विचार रखे और ठोस निर्णय लिए।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह लोधी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में तिलक सिंह लोधी, गोपाल सिंह लोधी और अमर सिंह लोधी मौजूद रहे। बैठक में जिला मंत्री नंदकुमार सिंह, प्रचार-प्रसार मंत्री जगन्नाथ सिंह, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुल्तान सिंह, जिला महामंत्री डॉ. सुनील सिंह, हाकम सिंह जिला महामंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह अनुरागी, युवा अध्यक्ष राकेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आत्मा सिंह तथा महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष दीपा सिंह लोधी की विशेष भूमिका रही एवं अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे है उन्ही युवा प्रकोष्ठ जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर सुनील सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह राजा पटना ,वरिष्ठ पटेरा ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी लौहारी को सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया एवं उनके लिए नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गए।ब्लॉक कार्यकारिणी गठन कर नई ऊर्जा का संचार किया गया। ग्राम और पंचायत स्तर पर कमेटियाँ बनाने का ऐलान हुआ।बैठक में निम्न मुद्दों पर जोरदार चर्चा हुई और प्रस्ताव पारित किए गए:विधवा पुनर्विवाह को समाज में मान्यता देने की आवश्यकता।मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को समाप्त करने की अपील।वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन ग्राम स्तर से ब्लॉक स्तर तक अनिवार्य।ग्राम पंचायतों में समाज के शिक्षित व कर्मठ लोगों की अध्यक्ष व सचिव पदों पर भागीदारी बढ़ाने की बात।नशा मुक्ति अभियान को गांव-गांव पहुँचाने की रणनीति। शिक्षा व स्वरोजगार को समाज का प्राथमिक उद्देश्य बनाने पर बल दिया गया समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाने पर जोर दिया गया और युवाओं को संगठन में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष शहरी गोपाल सिंह लोधी ने किया, जिन्होंने समाज के हर कोने से आए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब लोधी समाज संगठित होकर अपनी पहचान और अधिकार के लिए खड़ा हो।

Related Articles

Back to top button