मध्य प्रदेश

कोई भी पात्र हितग्राही खाद्यान्न वितरण से वंचित ना रहे- कलेक्टर सात अगस्त को सभी शासकीय राशन दुकानों पर मनाया जाएगा अन्नोत्सव

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर भार्गव ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सात अगस्त को आयोजित हो रहे अन्न उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर अन्नोत्सव मनाया जाएगा, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम पर्याप्त समय पहले पूर्ण कर लिए जाएं।
कलेक्टर भार्गव ने जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती ज्योति जैन से राशन दुकानों पर खाद्यान्न आवंटन, थैलों की उपलब्धता, बैनर सहित अन्य इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही खाद्यान्न वितरण से वंचित ना रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। अन्नोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के लाईव प्रसारण हेतु शासकीय उचित मूल्य दुकानों, कार्यक्रम स्थलों पर जरूरी इंतजाम किए जाएं। ताकि हितग्राही, आमजन ऑनलाईन कार्यक्रम देख व सुन सके।
उन्होंने नोडल अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकान का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कोटवारों के माध्यम से गॉवों में अन्नोत्सव कार्यक्रम की मुनादी द्वारा सूचना देने एवं कार्यक्रम दिवस पर कोटवारों की संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने खाद्य अधिकारी को खाद्य सामग्री विक्रय दुकानों का निरीक्षण करते हुए खाद्य सामग्री के सेम्पल लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ऑक्सीजन प्लांट तथा आईसीयू का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने रायसेन, बेगमगंज तथा मण्डीदीप में निर्माणाधीन आईसीयू की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश सीएमएचओ, पीआईयू सहित संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर भार्गव ने रायसेन तथा बेगमगंज में ऑक्सीजन प्लांट के कार्य की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों तेजी से प्लांट का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि प्लांट शीघ्र प्रारंभ हो जाए। उन्होंने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत जरूरी दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
अनुग्रह सहायता राशि तथा स्थानांतरण प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही
कलेक्टर भार्गव ने अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को पात्र लोगों को शीघ्र अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान कराने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश वितरित कर दिए गए हैं, कार्यालयों में संबंधितों की ज्वाईनिंग सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को स्थानांतरण संबंधी प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
मूंग उपार्जन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
उन्होंने मूंग उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि मूंग विक्रय से शेष पंजीकृत किसानों को एसएमएस के माध्यम से मूंग उपार्जन की सूचना दी जाए, जिससे कि वह अपनी मूंग उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय कर सके। इसके अतिरिक्त समितियों के माध्यम से भी पंजीकृत किसानों को मूंग उपार्जन के संबंध में सूचना दी जाए। उन्होंने किसानों के भुगतान की जानकारी लेते हुए कहा कि उपार्जन के पश्चात किसानों को राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए, इसमें विलम्ब नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने जिले में डीएपी, यूरिया की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर, संयुक्त कलेक्टर संजय उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button