अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । क्षेत्र में अवैध रुप से बिक रही देशी शराब पर कठोरता से रोक लगाने हेतु गुरुवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं व्दारा पुलिस थाना गौरझामर मे एकत्र होकर एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौपा।
उल्लेखनीय है कि भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा 5 घंटे तथा 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठों का आयोजन कर समाज में धार्मिक जागृति के साथ-साथ लोगों को नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान चेतनावान बनाने हेतु अलख जगाई जा रही हैं, अवैध शराब के गांव-गांव में विक्रय होने से सामाजिक गतिविधियों बिगड़ रही हैं जिससे अपराध बढ़ने से अशांति का माहौल बन रहा है इसी को रोकने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा किस लिए द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। गुरुवार को पुलिस थाना गौरझामर में ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निरपतसिह, भारतसिह, कैलाश लोधी, शोभाराम लोधी, मुन्ना सिह बाखर वाले, शंकर लोधी, भवानी लोधी, तुलसीराम भजिया, चंद्रभान लोधी भजिया, लक्ष्मी मढी, दामोदर लोधी, जनकपुर सहित अनेक कार्यकर्ता ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।