मध्य प्रदेश

मिशन 100% वैक्सिनेशन सफल रहा चिचौली, जमुनियां , बम्होरी, ऊषापुर, प्रतापगढ़, बीकलपुर, सियरमऊ, बेरुआ में

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

सिलवानी। ग्राम चिचोली के आरोग्य केंद्र (उप स्वास्थ्य केंद्र) में 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सिनेशन का कैम्प क्षेत्र के विधायक ठाकुर रामपाल सिंह निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी के निर्देशन में शिवदीपसिंह रघुवंशी विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के साथ मिलकर महामारी से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूर्णता सफल बनाने के लिए लोगों द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है । हम सभी को वैक्सीन लगवाना ही हैं साथ में हमारे परिवार के सभी वयस्कों को, हमारे पड़ोसियों को, हमारे मोहल्ले वालों को, वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक कर उनको दीर्घायु का कवच प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी हैं। और आज स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्राप्त 100 बैक्सीन को पूर्ण किया गया। इसी तरह आरोग्य केंद्र (उप स्वास्थ्य केंद्र) में प्राप्त 100 वैक्सीन को लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बम्होरी में 150, उत्कृष्ट विद्यालय सिलवानी में 190, करतोली में 25, ऊषापुर में 100, चिचौली में 100, खमेरा में 0, प्रतापगढ़ में 102, सेमराखास में 19, सिलवानी में 31, वीकलपुर में 112, सियरमऊ में 100, जमुनियां में 100 और बेरुआ में 109 लोगो कुल 1139 लोगो को वैक्सीन लगाई गई है।

Related Articles

One Comment

Back to top button