धार्मिक

कुण्डाली में संगीतमय सप्तदिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन

बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा में उपस्थित होकर ले रहे धर्म लाभ
रिपोर्टर : मदन वर्मा, कुण्डाली
सिलवानी ।
ग्राम कुण्डाली में श्री हनुमान मंदिर प्रांगण वट बृक्ष के नीचे चल रहे संगीतमय सप्तदिवसीय शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन कथा व्यास आचार्य परमहंस स्वामी धर्मचेतना नंद ने शिव महापुराण कथा का बखान करते हुए कहा जिस ग्राम में सात दिन शिव महापुराण कथा होती है उस ग्राम में कभी अकाल मृत्यु नही होती क्योकि भगवान शिव की कृपा उस ग्राम पर बनी रहती है ओर जो मनुष्य सात दिन लगातार शिव महापुराण कथा सुन लेता है उस व्यक्ति को गंभीर रोग दोष् तथा दुर्घटना से अकाल मृत्यु से भगवान शिव रक्षा करते है क्योंकि भगवान शिव दुनिया मे कठिन रोगों का निवारण करने वाले है इसलिए शिव महापुराण सुनने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है आगे उन्होंने भगवान गणेश और भगवान कार्तिक के जन्म तथा माता पार्वती के कठिन परीक्षा के बारे मे श्रोताओं को बताया ग्राम में पहली बार हो रही शिव महापुराण कथा को सुनने बड़ी संख्या आसपास तथा ग्राम की महिलाएं और पुरूष शामिल हो कर धर्म लाभ ले रहे।

Related Articles

Back to top button