रायसेन में सड़क हादसा: ड्रायवर को नींद झपकी आई, ट्रक से टकराई कार, 3 घायल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के बाड़ी थाना क्षेत्रांतर्गत बाड़ी से मंडला से भोपाल जा रही एक परिवार की कार सुबह पांच बजे एक ट्रक से जा टकराई। जिसमें कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। वहीं कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंडला निवासी अंशु उपरीत (43) और हिमांशु हिमांशु (20) अपने ड्रायवर शैंकी यादव (23) के साथ भोपाल के लिए रात साढ़े 12 बजे मंडला से निकले थे। इस दौरान सुबह करीब 5 बजे बाड़ी के पहले टोल नाके के पास कार चालक शैंकी यादव को झपकी आ गई। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। जिसमें गाड़ी में सवार तीनों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ी पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया।
बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया की सुबह 5 बजे की घटना है। घायलों काे इलाज के लिए हमीदिया रैफर किया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है