मध्य प्रदेश

नपा अमले ने चलाया दीपावली संकल्प जागरूकता अभियान ,पन्नी, प्लास्टिक और घटिया अमानक पॉलीथिन फेंकने वाले व्यापारियों को नपा अमले ने थमाए नोटिस, मचा हड़कंप

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
नगर पालिका के स्वच्छता सर्वेक्षण ,स्वच्छता निरीक्षक सहित सफाई दरोगाओं की टीम द्वारा रायसेन शहर के बाजार और दुकान दुकान दीपावली संकल्प जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।
इस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद रायसेन द्वारा निकाय की स्वच्छता टीम , रायसेन शहर की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सीमा पटेल मैडम, जागरूक नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वार्ड नंबर 7, 8, 10, 9, 11, 12 में भ्रमण कर लोगों को अपने घर दुकानों व उनके आसपास का कचरा ना फैलाने आसपास गंदगी ना करने अपने घरों का कचरा गीला सूखा अलग-अलग कर डस्टबिन में इकट्ठा करके कचरा वाहन में डालने एवं प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित पुणे से प्लास्टिक का प्रयोग ना करें की समझाइश दी गई । नपा रायसेन स्वच्छता नोडल अधिकारी एवं इंजीनियर रश्मि सिंह एवं एसआई शशिकांत मोहड़े द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया गया ।शहर के सभी नागरिकों को दीपावली के त्यौहार के पूर्व अपने-अपने वार्डों में साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई।

Related Articles

Back to top button