मध्य प्रदेशमनोरंजन

नीलू चौरसिया का द ग्लोबल नेक्स्ट सिंगिंग स्टार के सेमीफाइनल में हुआ सिलेक्शन

सिलवानी नगर की उभरती हुई गायिका
सिलवानी। सिलवानी नगर के व्यवसायी प्रदीप चौरसिया की बेटी नीलू चौरसिया का चयन इंदौर में पिछले 6 महीने से चल रहे द ग्लोबल नेक्स्ट सिंगिंग स्टार कॉम्पिटिशन के सेमीफाइनल में दो राउंड क्लियर करने के बाद सिलेक्शन हुआ है ।
12 सितंबर को इसका नतीजा घोषित किया जाएगा । नीलू बताती है कि मध्य प्रदेश के इंदौर के केके ब्रदर्स टीम ने इस प्रतियोगिता के फर्स्ट सीजन की शुरुआत की है, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से इस अवसर में अलग-अलग जगह के प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें उनके फॉलोअर्स ने खूब सहयोग दिया। 12 सितंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद इसका फाइनल 21 सितंबर को इंदौर में होगा। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा (बजरंगी भाईजान की मुन्नी), प्लेबैक सिंगर अरविंदर सिंह, निधि माथुर टीवी फेम (सीरियल आपके आ जाने से) सोमी खान (बिग बॉस सीजन 12 फेम), राजा रेंचो (कॉमेडियन) और यूट्यूबर व सिंगर कुलदीप खरे ये सभी उपस्थित रहेंगे।
नीलू चौरसिया ने बताया कि यहां तक पहुंचने में उन्होंने बहुत मेहनत की है इसमें उनके परिजनों ने बहुत सहयोग दिया साथ ही वह केके ब्रदर्स फिल्म का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि उन्होंने यह अवसर उपलब्ध कराया और आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंची । नीलू का सेमीफाइनल का वीडियो केके ब्रदर्स फिल्म के ऑफिशियल चैनल यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड हुआ है जिसे काफी लोगों ने पसंद किया है। नीलू चौरसिया अपनी आवाज से सिलवानी नगर का नाम रोशन करती आ रहीं हैं और ऐसे ही आगे भी पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें । सभी शुभचिंतकों और नागरिक बंधुओं ने आपको शुभकमनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button